घायल की मदद करने वाले को मिलेंगे 25 हजार
अम्बाला शहर (हप्र)
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के लिए भारत सरकार द्वारा राहवीर स्कीम चलाई गई हैं, जो भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने का काम करता है, उसे 25 हजार रुपये की राशि के साथ प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करने का प्रावधान है। बाकायदा इस कार्य के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है। आरटीए अम्बाला सुशील कुमार ने बताया कि इस स्कीम का उद्देश्य यही है कि सड़क दुर्घटना में यदि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाता है, उसे यदि समय रहते उपचार उपलब्ध करवा दिया जाए तो उसकी जान बच सकती है। घटना के समय का प्रथम घंटा अति महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राहवीर योजना चलाई गई है ताकि लोग जागरूक होकर आगे आकर घायल व्यक्तियों की मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है और यदि कोई राहवीर उक्त घायल की सहायता करते हुए उसे इलाज के लिए ले जाता है तो उसे योजना अनुरूप 25 हजार रुपए की राशि के साथ प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।