For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

136 करोड़ से बनेंगे 25 नये सब-स्टेशन : रणजीत सिंह

12:32 PM Aug 06, 2022 IST
136 करोड़ से बनेंगे 25 नये सब स्टेशन   रणजीत सिंह
Advertisement

हिसार, 5 अगस्त (हप्र)

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न 5 सर्कलों में 33 केवी के 25 नए सब-स्टेशनों का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर 136 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने शुक्रवार को यहां लोक निर्माण विश्राम गृह में निगम द्वारा आयोजित की गई बिजली पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न 11 सर्कलों के एसई एवं विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली। बैठक में निदेशक नीरज आहूजा, मुख्य अभियंता रजनीश गर्ग (हिसार जोन), मुख्य अभियंता नवीन वर्मा (दिल्ली जोन) सहित विभिन्न अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे। संबंधित कार्यों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों एवं एजेंसी प्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने 33 केवी सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि की समीक्षा करते हुए बताया कि डीएचबीवीएन सर्कल पलवल के 3, जींद के 12, हिसार के 8, सिरसा के 10, फतेहाबाद के 7, नारनौल के 5, भिवानी के 5 तथा गुरुग्राम व रेवाड़ी के एक-एक सब-स्टेशन शामिल हैं।

Advertisement

33-केवी के 52 सब-स्टेशनों की क्षमता बढ़ेगी

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 5 सर्कलों में हिसार सर्कल के 4, फतेहाबाद सर्कल के 8, सिरसा व रेवाड़ी के 4-4, तथा नारनौल सर्कल के 5 सब-स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने निर्माणाधीन 33 केवी सब-स्टेशनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाने की हिदायत दी। 11 सर्कलों में 33-केवी के 52 सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी, जिस पर 71 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों को नये ट्यूबवेल कनेक्शन देने एवं 33 केवी सब-स्टेशनों के निर्माण तथा क्षमता में बढ़ोतरी के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×