For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तंत्र विद्या के सहारे इलाज करने के नाम पर हड़पे 25 लाख

08:03 AM May 15, 2025 IST
तंत्र विद्या के सहारे इलाज करने के नाम पर हड़पे 25 लाख
Advertisement

सफीदों, 14 मई (निस)
तंत्र विद्या के सहारे एक युवक का उपचार करने के नाम पर एक तथाकथित गुरु कबीर, उसके पिता अकबर व उसके चेले ने यहां वार्ड-7 की एक महिला से 25 लाख रुपए की राशि हड़प ली। धोखाधड़ी के इस अजीब मामले में पीड़ित परिवार ने अपनी जमीन बेचकर यह राशि जुटाई और शिकायतकर्ता राजवंतकौर के अनुसार, आरोपी कबीर 32 लाख रुपए की राशि और मांगने लगा। पुलिस को दी शिकायत में राजवंत कौर ने कहा कि जनवरी 2024 में कोई व्यक्ति उनके घर में एक कार्ड फेंक गया जिसमें लिखा था कि हर तरह की समस्या का समाधान होता है। इसके लिए बाकायदा एक नंबर उस कार्ड पर अंकित था जिस पर शिकायतकर्ता महिला ने उसके बीमार बेटे मनदीप का इलाज करने बारे बातचीत की। इस पर आरोपी कबीर ने आश्वासन दिया। उसके घर सफीदों आए आरोपियों ने कहा कि आपके घर में जमीन के नीचे 11 घड़ों में धन छुपा हुआ है जिसकी वजह से आपके बेटे को यह दिक्कत है। राजवंत कौर के अनुसार आरोपी कबीर ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उसे पाकिस्तान से कुछ सामग्री व कुछ शीशियां मंगवानी होंगी जिनके साथ ही जमीन में गड़ा हुआ धन निकाला जा सकेगा। आरोपियों ने इसके लिए उसे 20 लाख रुपए की नगदी ले ली जो शिकायतकर्ता महिला ने अपनी नौ कनाल जमीन बेचकर जुटाई थी। फिर 3 मई, 2024 को देर रात एक कार में आरोपी कबीर, उसका पिता अकबर व कथित चेला शिकायतकर्ता के मकान में आए जिन्होंने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे में फर्श तोड़कर तीन घड़े दबाए और फिर निकाल दिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी कबीर ने उन्हें यह कहा कि हमारे जाने के बाद ही पहले पहर में इन घड़ों को खोलकर देखना है। उसने इसके लिए 5 लाख रुपये की नकदी और ले ली। राजवंत कौर के अनुसार उनके जाने के बाद जब उसने व परिजनों ने उन घड़ों को खोलकर देखा तो उनमें कोयला भरा हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement