मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धनौला में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 25 करोड़ : मीत हेयर

07:31 AM Oct 12, 2024 IST

बरनाला, 11 अक्तूबर (निस)
संगरूर से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से धनौला में विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई है। इस ग्रांट से अब शहर में विकास कार्य करवाए जाएंगे जिससे शहर की नुहार बदलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी सरकार ने नगर परिषद धनौला को इतना फंड नहीं दिया। इस फंड से शहर में बैडमिंटन और बॉक्सिंग के लिए इनडोर स्टेडियम बनेंगे।
इसके अलावा सामुदायिक मैरिज पैलेस, सड़कें, इंटरलॉक टाइल्स आदि लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की तरफ से किसानों के लिए सिंचाई पाइपलाइन परियोजना के तहत प्रदेशभर में 3000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए नए नहरें बनाई गई हैं। अभी इस परियोजना पर काम चल रहा है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने लोगों से जो वादे किए थे उनकाे पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज, नगर कौंसिल बरनाला के प्रधान गुरजीत सिंह, नगर कौंसिल के ईओ विशाल दीप भी मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement