मोदी राज में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर : अनुराग ठाकुर
हमीरपुर (निस) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का विस्तारपूर्वक ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले तक कांग्रेस शासन में ‘गरीबी हटाओ’ केवल एक नारा बनकर रह गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण अब यह नारा जमीनी हकीकत बन गया है। ठाकुर ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं। मोदी सरकार ने देश के गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की और उन्हें जमीनी स्तर पर क्रियान्वित भी किया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 55.22 करोड़ बैंक खाते खोले गए, जिससे देश का हर नागरिक बैंकिंग सुविधा से जुड़ा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10.33 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान कर रसोई को धुएं से मुक्त किया गया। सांसद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कर स्वच्छता और स्वास्थ्य में बड़ा सुधार लाया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 368 लाख करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।