उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 शिक्षाविद सम्मानित
सोनीपत, 4 सितंबर (निस)
आईसीएस कोचिंग सेंटर में नटराज थियेट्रिकल ग्रुप द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न स्कूलों व संस्थान के 25 अध्यापकों व प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। कोचिंग सेंटर के हॉल में आयोजित समारोह की मुख्यातिथि डा. बीआर अंबेडकर नेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. विनय कपूर मेहरा थी, जबकि एसआरएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. मनीष भल्ला ने अध्यक्षता की। भक्त फूलसिंह यूनिवर्सिटी, खानपुर कलां के मानव संसाधन विकास केंद्र की निदेशक डा. शैफाली नागपाल विशिष्ट अतिथि तथा हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डा. पूर्णमल गौड़ मुख्य वक्ता थे।
आईसीएस कोचिंग सेंटर के प्रमुख परिमल कुमार और उनकी पत्नी शिक्षाविद बबीता व नटराज थियेट्रिकल ग्रुप के अध्यक्ष सत्यवान सरोहा ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न व शाल भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन डा. सुभाष सिसोदिया व नरेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान डा. बीके सिंह ने अपनी हास्य शैली से सभी को खूब हंसाया तथा नटराज थियेट्रिकल ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
समारोह में सीआरए कालेज के प्राध्यापक सतपाल रविश, राजकीय कन्या कालेज मुरथल की उपप्राचार्या सीमा ठाकरान, हिंदू कन्या कालेज से संगीत प्राध्यापिका मंजू कटपालिया, हिंदू कन्या महाविद्यालय से एनसीसी लेफ्टिनेंट नीतू समेत अनेक शिक्षाविद मौजूद रहे।