फरीदाबाद में 2400 बेड का अस्पताल, मोदी 24 को करेंगे उद्घाटन
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 10 अगस्त
फरीदाबाद में एनसीआर ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर तैयार है। अमृता ग्रुप द्वारा बनाए गए 2400 बेड के इस अस्पताल का 24 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला ने उनके शहर में ट्राॅमा सेंटर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मथुरा से फरीदाबाद तक नेशनल हाईवे है। अब केजीपी और केएमपी भी बन चुके हैं। इस वजह से इस एरिया में ट्रैफिक का भार बढ़ा है। पलवल सीएमओ की रिपोर्ट सदन में रखते हुए उन्होंने कहा कि हर माह 300 से 400 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में ट्रामा सेंटर की जरूरत है। विज ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि 50 किमी की दूरी पर दूसरा ट्रामा सेंटर नहीं बनाया जा सकता। फरीदाबाद में ट्रामा सेंटर है। सात प्राइवेट ट्रामा सेंटर भी बने हुए हैं।उन्होंने कहा कि अमृता अस्पताल भी फरीदाबाद में बनकर तैयार हो चुका है, इसमें भी आधुनिक ट्राॅमा सेंटर है। मंगला की बार-बार मांग पर विज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में मेडिकल काॅलेज बनाने का ऐलान किया है, इस मेडिकल कॉलेज में ही ट्रामा सेंटर भी बनाया जाएगा।
इलेक्ट्रोहोम्योपथी मान्यता प्राप्त चिकित्सा पद्धति नहीं : स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का चिकित्सा पद्धति के रूप में मान्यता का मामला भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग) के परीक्षाधीन है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी वर्तमान में मान्यता प्राप्त चिकित्सा पद्धति नहीं हैं।