For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

24 Years of Aks : रवीना टंडन ने ‘अक्स’ को बताया आइकॉनिक, शेयर की अनदेखी झलकियां

10:04 PM Jul 13, 2025 IST
24 years of aks   रवीना टंडन ने ‘अक्स’ को बताया आइकॉनिक  शेयर की अनदेखी झलकियां
Advertisement

नई दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा)

Advertisement

24 Years of Aks : अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अक्स' के 24 साल पूरे होने पर रविवार को इसकी पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए इसे ‘‘शानदार फिल्म'' बताया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस शानदार फिल्म के 24 साल पूरे हए। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म 13 जुलाई 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं रही, लेकिन बाद में दर्शकों द्वारा सराही गई।

Advertisement

'अक्स' की कहानी एक पुलिस अधिकारी मनु वर्मा (बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के रक्षा मंत्री की हत्या की जांच करता है। इसी दौरान, वह एक आतंकवादी राघवन (बाजपेयी) की साजिश का खुलासा करता है। फिल्म में रवीना ने नीता का किरदार निभाया था। इसमें अन्य मुख्य कलाकार नंदिता दास, केके रैना और तन्वी आजमी थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement