फर्जी वीजे लगाकर 24 लाख ठगे, पिता-पुत्र पर केस दर्ज
सिरसा, 27 नवंबर (हप्र)
थाना शहर सिरसा पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में विपुल सुरा व उसके पिता संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी वीजे लगाकर 24 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस को दी शिकायत में गांव शाहपुर बेगू निवासी मानिक मैहता ने बताया कि उसका सिरसा में वीजा सल्युशन के नाम से आफिस है और वीजे लगवाने का काम करता है। हिसार जिले के गांव बुगाना निवासी विपुल सुरा व उसके पिता संजय सुरा वीजा लगवाते थे। उसने अपने पास आने वाले लोगों के वीजे लगवाने के लिए उन लोगों के दस्तावेज व उससे 51 लाख रुपये जुलाई, 2023 से अक्तूबर, 2023 के बीच लिये थे। आरोपियों ने कुछ वीजे दिये जब उक्त लोग उन वीजों को लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उक्त वीजे फर्जी पाए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने को कहा तो उन्होंने 27 लाख रुपये वापस कर दिये तथा शेष राशि भी जल्द देने का आश्वासन दिया, परंतु बाद में उन्होंने बकाया राशि देने से इनकार कर दिया।