मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

24 घंटे पेयजल सप्लाई की निकली हवा, पूरा दिन नहीं आया

07:47 AM Aug 06, 2024 IST
चितरंजन चंचल, रामेश्वर गिरी, मतलूब खान, मलकीत सिंह
Advertisement

मनीमाजरा, 5 अगस्त (हप्र)
मनीमाजरा में 24 घंटे पेयजल सप्लाई परियोजना शुरू होने के दूसरे दिन सोमवार को भी लोगों को दिन में 24 घंटे पानी नसीब नहीं हुआ जिससे मनीमाजरावासी इस परियोजना को फिलहाल जुमला ही बता रहे हैं।
मनीमाजरा रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि मनीमाजरा के लोगों को 24 घंटे पानी सप्लाई करने की परियोजना का रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुभारंभ किया था, लेकिन उद्घाटन के दूसरे दिन भी लोगों को पानी की सप्लाई 24 घंटे नहीं मिली। उन्होंने कहा कि बेहतर होता अगर लोगों को दो-चार घंटे पानी देने की घोषणा होती।
समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने कहा कि सोमवार सायं सप्लाई किया गया पानी बेहद गंदा था। उसमें मिट्टी ही नलों से बाहर आ रही थी।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे पानी की घोषणा हो गई लेकिन लोगों को जो दो घंटे पानी आ रहा है वह भी साफ नहीं मिल रहा। कांग्रेस के ब्लाक प्रधान मतलूब खान ने कहा कि 24 घंटे पानी सप्लाई की घोषणा कर रविवार को भाजपाइयों ने वाहवाही लूटी लेकिन उसकी हवा पहले ही दिन निकल गई और लोग नलों में पानी का इंतजार करते रहे। मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि पानी की सप्लाई चाहे दो-चार घंटे ही आए लेकिन सुचारू आनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement