मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहु जमालपुर गांव में लगा 24 घंटे का बंद

01:49 PM Sep 12, 2021 IST

हरीश भारद्वाज/ हप्र

Advertisement

रोहतक, 11 सितंबर

ग्रामीण अंचल में सामाजिक समरसता व भाईचारे के प्रतीक बंद आदि की परंपरा अब भी प्रतिबद्धता व जोश से निभाई जा रही है। धार्मिक मान्यताओं के चलते ऐसा ही एक आयोजन शुक्रवार रात्रि 12 बजे से जिले के महम हल्के के गांव खरक जाटान में शनिवार रात 12 बजे तक चला। इसी बीच अब महम हलके के ही बहु जमालपुर गांव में शनिवार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर 24 घंटे का बंद लगा दिया गया। यह बंद रविवार शाम 7.30 बजे तक रहेगा। इस दौरान गांव के अंदर व बाहर जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगबीर बल्हारा ने बताया कि हर 4 साल के बाद गांव में सुख समृद्धि व पशुओं तथा मनुष्य में बीमारी से बचने के लिए 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान गांव में आने व जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहती है।

Advertisement

मालेरकोटला से लाए धागे के नीचे से गुजरते हैं ग्रामीण

ग्रामीण सुरेश, सुंदर, बलवान ने बताया कि गांव में स्थित तालाब के पास किसी भी चौड़ी गली के मुहाने पर मलेरकोटला पंजाब के एक धार्मिक स्थल से लाए गए 30 फुट लंबे धागे को गली के दोनों किनारों पर बांध दिया जाता है। उसके बाद सभी गांव वासी अपने-अपने पशुओं को लेकर धागे के नीचे से गुजरते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह चौपाल में आरती के बाद सभी ग्रामीण प्रसाद के रूप में खीर का सेवन करेंगे। गांव में युवाओं की तीन अलग-अलग टोलियां बनाई गई हैं, जो हर घर में गूगल के धुंए की धुमनी देने के साथ तालाब के पानी से छिड़काव करेंगी। इसके अलावा युवा गांव की सीमा पर 24 घंटे पहरा देंगे ताकि कोई गांव में प्रवेश न कर पाए। उधर, गांव खरक जाटान में बीती रात 12 बजे बंद शुरू हो गया था। इस दौरान गांव के सभी रास्तों पर पहरे लगा दिए गए थे ताकि कोई भी गांव के अंदर-बाहर न आ-जा सके। हालांकि बरसात के चलते महिलाओं के सामूहिक गीत आदि आयोजन पूरी तरह से नहीं हो पाए। बंद रात को 12 बजे खोल दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
जमालपुर