मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहले खोखो विश्व कप में इंग्लैंड, जर्मनी समेत 24 देश लेंगे भाग

08:43 AM Oct 26, 2024 IST

नयी दिल्ली, 25 अक्तूबर (एजेंसी)
इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड और अमेरिका समेत 24 देश यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम पर 13 से 19 जनवरी तक होने वाले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे । चैम्पियनशिप में अफ्रीका के घाना, कीनिया, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा जैसे देश होंगे तो एशिया से भारत, बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका नजर आयेंगे। यूरोप से इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड और पोलैंड जबकि उत्तरी अमेरिका से कनाडा और अमेरिका , दक्षिण अमेरिका से ब्राजील और पेरू, ओशियाना से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड खेलेंगे। टूर्नामेंट महिला और पुरुष वर्ग में होगा और दोनों में 16-16 टीमें भाग लेंगी। भारतीय खोखो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने एक बयान में कहा, ‘इस ऐतिहासिक चैम्पियनशिप से खोखो घरेलू खेल से वैश्विक बन जाएगा। भारत इस क्रांति का अगुआ होगा और वैश्विक खेलों के इकोसिस्टम में खोखो को जगह दिलाने के लिये यह विश्व कप अहम रहेगा।’

Advertisement

Advertisement