24 घंटे में छुड़ाया पटियाला का बच्चा, एक अपहर्ता ढेर
गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर 13 मार्च
पटियाला के बच्चे के अपहरण करने वाले आरोपियों में एक पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। गौर हो कि आरोप के मुताबिक गांव सीहा दोदा के सात वर्षीय बच्चे भवकीरत सिंह का दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था। पटियाला जिले के मंदौर गांव के पास अपहरणकर्ताओं का पीछा कर रही पुलिस से मुठभेड़ में एक आरोपी मारा गया। उसे गैंगस्टर बताया जा रहा है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल घरवालों को सौंप दिया है। इस तरह पटियाला और खन्ना पुलिस की संयुक्त टीमों ने मामले को 24 घंटे में सुलझा लिया।
पायल और अमरगढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया, जिन्हें घटना के बाद मालेरकोटला-खन्ना रोड पर देखा गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, जब टीमों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। सीहा दाउद के किसान गुरजंत सिंह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया था कि उनके पोते भवकीरत सिंह का दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था।
तीन कर्मी घायल, पूरी टीम को किया गया सम्मानित
पटियाला रेंट के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि मुठभेड़ में तीन कर्मी घायल हुए हैं। बदमाशों को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में अपहरणकर्ताओं और असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी ने इस पुलिस टीम को सम्मानित किया और पुलिस की ओर से 10 लाख रुपये का नकद इनाम दिया और टीम को पदोन्नति मिलेगी। संवाददाता सम्मेलन में डीआईजी के साथ अन्य अधिकारी डॉ नानक सिंह, गगनजीत सिंह, वैभव चौधरी आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। सिद्धू ने कहा कि इस अपहरण कांड को सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा प्राप्त आदेशों के अनुसार, विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञ टीमों का गठन किया गया और एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में सीआईए पटियाला प्रभारी इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह, स्पेशल ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर बिन्नी ढिल्लों और इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल रुपिंदर सिंह और होम गार्ड जवान शिवजी गिरी और बलजिंदर सिंह शामिल हैं।