मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना अनाज मंडी में खरीदी 238692 क्विंटल सरसों, खरीद कार्य बंद

10:44 AM May 07, 2025 IST
कनीना मंडी में खुले आसमान के नीचे पडी सरसों का अवलोकन करती स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक। -निस

कनीना, 6 मई (निस)
कनीना की नई अनाज मंडी चेलावास में 238692 क्विंटल सरसों की खरीद होने के बाद हालांकि एक मई से खरीद कार्य बंद हो गया है लेकिन खरीदी गई सरसों का उठान कार्य धीमी गति से जारी है। खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग चुकी तथा बिना झराई के सरसों की देर-सवेर पैकिंग करवाई जा रही है। खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक व डीएम मौके पर जाकर सरसों की सफाई कर पैकिंग व उठान कार्य में तेजी लाने को कह रही हैं। बता दें कि 45 दिन के अंतराल में खरीदी गई सरसों का कार्य समय-समय पर चर्चा में रहा है। एनसीसीएफ द्वारा खरीदी गई सरसों में से 4 हजार बैग सरसों क्वालिटी में फेल मिली थी जिसे रेवाड़ी के गोदाम से वापस भेजा गया था। एनसीसीएफ के मुख्य खरीद अधिकारी रिषीपाल सिंह व क्वालिटी नियंत्रक अधिकारी रजनीश कौरव ने बताया कि उनकी ओर से बीती 9 अप्रैल तक 1.14 लाख क्विंटल सरसों की खरीद कनीना की नयी अनाज मंडी चेलावास से की थी।

Advertisement

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई : डीएम

स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक ने कहा कि कनीना मंडी में कुल 238692 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। डीएम ने कहा कि उनकी ओर से झार लगाकर साफ-सुथरी सरसों बैगों में डलवाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी गोदाम में उतारी जा रही नकली सरसों की जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ओर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement