For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चार वर्षों से नियुक्ति-पत्र के इंतजार  में 2364 बेरोजगार शिक्षक

07:12 AM Jul 16, 2024 IST
चार वर्षों से नियुक्ति पत्र के इंतजार  में 2364 बेरोजगार शिक्षक
Advertisement

संगरूर, 15 जुलाई (निस)
2364 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती को पूरा करने के लिए लगातार संघर्ष कर रही कमेटी के नेताओं की बैठक सक्रिय नेता गुरसेवक सिंह सलेमगढ़ के नेतृत्व में बीएसएनएल पार्क संगरूर में हुई, जिसमें यूनियन नेताओं ने बताया कि मौजूदा सरकार ने रोजगार को लेकर बड़े-बड़े फैसले ले रही है, बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन राज्य के प्राइमरी स्कूलों में हजारों खाली पद झूठे दावों की पोल खोल रहे हैं। ईटीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना 6 मार्च 2020 को आयी, लेकिन राज्य सरकार की अक्षमता के कारण बेरोजगार शिक्षक अभी भी अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं और भर्ती को आठ सप्ताह में पूरा करने के आदेश जारी किए गए। लेकिन राज्य सरकार ने अब तक भर्ती पूरी नहीं की है। बीते दिन भर्ती पर केस दर्ज किया गया था। पिछले दिनों हाईकोर्ट द्वारा उनका निपटारा भी कर दिया गया और पूर्ण ईटीटी नियुक्तियों का रास्ता साफ कर दिया गया। लेकिन अभी भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है, जिसे लेकर बेरोजगार 2364 शिक्षक और उनके परिवार चिंतित हैं। बेरोजगारी की मार झेल रहे शिक्षकों ने जिला स्तर पर बैठकें कर लामबंदी शुरू कर दी है। इस मौके पर कमेटी नेता अमृतपाल सिंह मीमसा, राजिंदर शरमन धुरी, रमन धुरी, दिलप्रीत संगरूर, हैप्पी खान लहरा, रमनदीप कौर, गुरजीत कौर, बलजीत कौर, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, रवनीत कौर संगरूर आदि बेरोजगार अध्यापक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×