For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के उपलक्ष्य में लगाए 229 पौधे

08:41 AM Aug 30, 2024 IST
विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के उपलक्ष्य में लगाए 229 पौधे
नारनौल में बृहस्पतिवार को सुभाष चंद्र बोस पार्क में पौधरोपण करते अध्यापक व विद्यार्थी। -हप्र

नारनौल (हप्र)

Advertisement

परीक्षण तैयारी सेवाओं की संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) की नारनौल शाखा की ओर से विभिन्न परीक्षाओं में विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के उपलक्ष्य में सार्थक पहल करते हुए पौधारोपण अभियान चलाया। जिसके तहत स्थानीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में 229 पौधे लगाए गए। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. धर्मेंद्र सांगवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सभी का उत्साहवर्धन किया। एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक परमेश्वर झा ने बताया कि यह विशेष अभियान भविष्य के चिकित्सकों व इंजीनियरों के सपनों को साकार करने की दिशा में हासिल की गई उपलब्धियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बड़ा कदम है। संस्थान अपने शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक व नैतिक दायित्वों का भी समय-समय पर निर्वहन करता आ रहा है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को क्रम लगातार जारी रहेगा। इन 229 पौधों को लगाकर हम न केवल उनकी शैक्षणिक सफलता का उत्सव मना रहे हैं बल्कि एक हरित भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी प्रकट कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि जैसे ये पौधे मजबूत वृक्ष बनेंगे, वैसे ही हमारे छात्र भी समाज के मजबूत स्तंभ बनेंगे और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा. धर्मेंद्र सांगवान ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल इस बात का बड़ा उदाहरण है कि शैक्षणिक संस्थान किस प्रकार केवल छात्रों का भविष्य ही नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरण का भविष्य भी संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement