मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

22 ट्रेनों की चैकिंग, 437 पर 1.76 लाख का जुर्माना

09:04 AM Jun 19, 2024 IST
हिसार में मंगलवार को ट्रेन में टिकटों की चैकिंग करती टीम। -हप्र

हिसार, 18 जून (हप्र)
बीकानेर रेल मंडल पर बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 21 जून तक चलाए जा रहे विशेष टिकट चैकिंग अभियान में सोमवार को 437 व्यक्तियों से 176,540 रुपये जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए।
इस स्पेशल चैकिंग में टिकट चेकिंग के 22 और आरपीएफ के 4 स्टाफ सम्मिलित रहे जिन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर के साथ लालगढ़- फलौदी -लालगढ़ रेलमार्गों पर 22 ट्रेनों में टिकट चैकिंग की गई। चैकिंग में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते एवं सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते कुल 437 मामले पकड़े गए जिसे जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में 1,76,540 वसूले गए।
इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 116 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चैकिंग से भी 301 प्रकरणों में 1,59,420 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 738 मामलों से टिकट चैकिंग में कुल 335960 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

Advertisement

Advertisement