For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अटेली में 22 हजार क्विंटल बाजरे की आवक

06:42 AM Oct 08, 2024 IST
अटेली में 22 हजार क्विंटल बाजरे की आवक
अटेली अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होने के बाद मंडी चौक पर जाम में फंसे वाहन। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 7 अक्तूबर (निस)
पिछले 4 दिनों की सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार को बाजरे की खरीद हुई। बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों, पिकअप व अन्य साधनों से कस्बे में पहुंचे। जिससे अनाज मंडी के सामने बस स्टैंड के साथ नारनौल-रेवाड़ी मार्ग में दिन भर जाम रहा। पूरे कस्बे में जाम बना रहा। जाम के जाल से बचाने के लिए पुलिस व मार्केट कमेटी के कर्मियों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। अटेली मंडी में सोमवार को एक दिन में 850 से अधिक गेट पास कटे तथा 22 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हुई। मंडी में लिफ्टिंग ने गति पकड़ी है। खरीफ सीजन की बाजरे की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आढ़तियों के माध्यम से वेयर हाउस एजेंसी 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद कर रही है। मंडी में अभी तक 2646 टोकन कट चुके हैं।
कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव सुनिता देवी, खरीद एजेंसी वेयर हाउस के परचेजर नवल कुमार, सहायक सचिव संजय व मंडी सुपरवाईजर अनिल कुमार ने खरीद में सहयोग किया। परचेजर ने बताया कि उन्हीं किसानों के बाजरे को खरीदा जा रहा है जो तय मापदंड के अनुसार हो, जिसमें अधिक नमी न हो, बाजरा अधकचरा, बदरंग नहीं हो तथा साफ सुथरा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अटेली अनाज मंडी में सोमवार को 22 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हुई।

Advertisement

कनीना में 11534 क्विंटल बाजरे की खरीद

कनीना (निस) : नयी अनाज मंडी चेलावास में 3 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को 11534 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। 4 हजार क्विंटल बाजरे का उठान भी किया गया। स्टेट वेयरहाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि कनीना-अटेली मार्ग की नयी अनाज मंडी में किसान बाजरा लेकर पहुंच रहे हैं। किसान ई-खरीद पोर्टल से स्वयं गेट पास निकाल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें कतार में लगने की जरूरत नहीं है। कृषि विभाग के एडीओ विकास यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में 33 हजार हेक्टेयर कृषि योज्य भूमि में से 19 हजार हेक्टेयर भूमि में बाजरा, 6 हजार हेक्टेयर में गवार 6900 हेक्टेयर भूमि में कपास तथा 98 हैक्टेयर रकबे में मूंग की खेती गई।

डीएपी के लिए घंटों लंबी लाइनों में लगे किसान

मंडी अटेली (निस) : खरीफ की बीजाई शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद की जरूरत पड़ गयी। बीजाई से पहले खेत में डीएपी का छिड़काव होता है। खरीफ की फसल सरसों की बीजाई 10 अक्तूबर से शुरू हो जाती है। अटेली सहकारी विपणन कमेटी की ओर से किसानों को सब्सिडी पर खाद उपलब्ध करवाता है। समिति में डीएपी आईपीएल का खाद जो 50 केजी का है का रेट 1350 रुपये है। खाद केवल समिति में आने के कारण किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। किसान को आधार कार्ड पर 3 बैग मिल रहे है। किसान खाद लेने के लिए अटेली समिति कार्यलय पर सुबह से लाइन में रहे, अधिक संख्या में किसान होने के कारण खाद प्राप्त करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कतारों में महिला किसान भी देखी गई। किसान पूर्ण सिंह ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन को पहले ही मांग के अनुसार खाद के ऑर्डर करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement