पीयू के 22 गैर शिक्षक कर्मचारी होंगे सम्मानित
चंडीगढ़, 23 जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को अपने 22 गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सम्मानित करेगा। रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विश्वविद्यालय के प्रति इन गैर-शिक्षक कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान के लिए अनुशंसा प्रमाण पत्र, नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। सम्म्मानित कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी माया, वरिष्ठ सहायक हरि कृष्ण, अधीक्षक अशोक कुमार, मोर्टार मेट सामी दुरे, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार, क्लर्क दीपक राठौड़, मंगत राम, वरिष्ठ सहायक अलका, किरण देवी, क्लर्क पूनम रावत, वरिष्ठ सहायक नीलम कुमारी, हरविंदर सिंह, जतिंदर, सफाई कर्मी रोशनी देवी, चपरासी आत्मा राम, कनिष्ठ सहायक बीरिंदर सिंह, वरिष्ठ सहायक रोनी सैमुअल, सफाईकर्मी संदीप कुमार, आशुलिपिक रितु चौहान, निजी सहायक भूपिंदर सिंह, क्लर्क नसरीन, अधीक्षक रमेश कुमार वैद के नाम शामिल हैं।