मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टेनेसी में 22 लोगों की मौत, अनेक लापता

12:20 PM Aug 24, 2021 IST

वेवरली, 23 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका के मिडिल टेनेसी में 17 इंच बारिश होने के कारण बाढ़ आने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई तथा अनेक लोग लापता हैं। रविवार को बचाव दल क्षतिग्रस्त घरों और मलबे के बीच लोगों को तलाशते रहे। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुई भारी बारिश में ग्रामीण इलाकों में सड़कें बह गईं, सेलफोन टॉवर उखड़ गए तथा टेलीफोन लाइनें ठप पड़ गईं।

हम्फरेज काउंटी स्कूल्स में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा निरीक्षण समन्वयक क्रिस्टी ब्राउन ने बताया कि आपातसेवा कर्मी लोगों की घर-घर जाकर तलाश कर रहे हैं। हम्फरेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने क्षेत्र में 22 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जो लोग लापता हैं उनमें से ज्यादातर नजदीक के इलाकों में रहते थे जहां पर पानी सबसे तेजी से बढ़ा। मरने वालों में दो जुड़वां बच्चे हैं। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा ने बताया कि हम्फरेज काउंटी में शनिवार को एक दिन से भी कम वक्त में करीब 17 इंच बारिश हुई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘लोगोंटेनेसीलापता