For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मौसम की करवट दिल्ली हवाई अड्डे पर 22 उड़ानों का मार्ग बदला

07:18 AM Apr 14, 2024 IST
मौसम की करवट दिल्ली हवाई अड्डे पर 22 उड़ानों का मार्ग बदला
नयी दिल्ली में शनिवार को बारिश के बीच चलते वाहन। फोटो : मुकेश अग्रवाल
Advertisement

शिमला/ नयी दिल्ली (हप्र/ एजेंसी)
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई और कुछ जगह अंधड़ चला। खराब मौसम के कारण शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर 22 उड़ानों का मार्ग बदला गया। इनमें से नौ उड़ानों को जयपुर, आठ को लखनऊ, दो को चंडीगढ़ और एक-एक को वाराणसी, अमृतसर तथा अहमदाबाद भेजा गया। इस बीच, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में 14 और 15 अप्रैल को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों के लिए जारी अलर्ट के अनुसार, इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की गति से आंधी चलने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य जिलों में भी इस दौरान अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी। यह सिलसिला 16 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार 17 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबकि 18 से एक बार फिर वर्षा लौट सकती है। विभाग ने 16 अप्रैल तक राज्य के अधिक ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है।

पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सकि्रय होने के चलते कई इलाकों में शनिवार देर सायं भारी बािरश हुई। खासतौर पर लुधियाना एवं उसके आसपास के इलाकों में।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×