मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिये मिले 22 आवेदन

11:20 AM May 08, 2024 IST
Advertisement

जींद, 7 मई (हप्र)
‘सर मुझे कैंसर है। मेरी हालत खराब है। मैं चुनावी ड्यूटी नहीं कर सकता। मुझे चुनावी ड्यूटी से मुक्ति दी जाए। सर मेरा ऑपरेशन होना है। मुझे चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जाए। मेरी मां बीमार है, उसका इलाज करवाना है, और घर में दूसरा कोई ऐसा नहीं, जो बीमार मां का इलाज करवा सके।’ इस तरह के लगभग 22 आवेदन मेडिकल जांच के लिए जींद के जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सिविल सर्जन कार्यालय को भिजवाए हैं। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर चुनावी ड्यूटी बारे अंतिम फैसला जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा का रहेगा। हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी हैं। जिन सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में मतदान करवाने में लगी हैं, उनकी रिहर्सल हो चुकी है।
ऐसे कर्मचारियों में से लगभग 22 कर्मचारियों में किसी ने चुनावी ड्यूटी से मुक्ति पाने के लिए अपनी खुद की, तो किसी ने माता-पिता समेत परिवार के किसी दूसरे सदस्य की गंभीर बीमारी का हवाला दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement