For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

215 बच्चों का मिशन बुनियाद के लिये हुआ चयन

07:34 AM Jul 17, 2023 IST
215 बच्चों का मिशन बुनियाद के लिये हुआ चयन
Advertisement

सोनीपत, 16 जुलाई (हप्र)
मिशन बुनियाद के तहत आयोजित फाइनल परीक्षा के बाद जिले के 215 बच्चों का चयन किया गया है। चयनित बच्चे अगस्त से सोनीपत, राई, खरखौदा, गोहाना व गन्नौर में स्थित केंद्रों पर नि:शुल्क कोचिंग लेंगे। सोनीपत में करीब 2500 बच्चों ने परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराया था। तीन चरण की परीक्षा के बाद 15 जुलाई घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में 215 बच्चों ने बाजी मार ली है। जबकि 17 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। 2023 के बैच के लिए अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली कोचिंग में इन बच्चों को परीक्षा से पहले इनके द्वारा फार्म में भरे गये कोचिंग सेंटर अलॉट किए जाएंगे। मिशन बुनियाद के तहत इन बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रवेश परीक्षा व मुख्य परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी। दीपालपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिजेंद्र राणा ने बताया कि उनके स्कूल से राई ब्लॉक में सर्वाधिक 7 बच्चों का चयन हुआ है जबकि गन्नौर स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल से पूरे जिले में सर्वाधिक 9 बच्चे सफल रहे। उन्होंने बच्चों की कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के गणित के अध्यापक सतपाल को दिया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×