For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में 213 सड़कें बंद

07:48 AM Aug 14, 2024 IST
हिमाचल प्रदेश में  213 सड़कें बंद

शिमला, 13 अगस्त (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 213 सड़कें बंद हो गई हैं तथा स्थानीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। सोमवार शाम से नैना देवी में सबसे अधिक 96.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, इसके बाद धर्मशाला में 25 मिमी, कंडाघाट में 10.4 मिमी और काहू में 9.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। नेगुलसारी में भूस्खलन के बाद किन्नौर जिला शिमला से कटा हुआ है। कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। बारिश से संबंधित घटनाओं में 110 लोग मारे गए और 27 जून से सोमवार के बीच राज्य को करीब 1,004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×