यूट्यूब पर वायरल वीडियो हटाने का झांसा देकर ठगे 21 हजार, यूपी से एक काबू
रेवाड़ी, 30 मार्च (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने यूट्यूब से वीडियो हटाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला फिरोजाबाद के मुरली नगर निवासी सुरेन्द्र यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी 2023 को शहर के मोहल्ला रामसरोवर निवासी दीपक कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई थी जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम राजेंद्र सिंह बताते हुए कहा था कि आपकी वीडियो वायरल हो गई है। आप यूट्यूब वालों से बात कर लो और उसने एक नंबर उनको दे दिया। इसके बाद उसने बताए नंबर पर बात की तो शातिर ने कहा कि उनकी वीडियो वायरल हो चुकी है और इसके पैसे लगेंगे। इसके बाद शातिरों ने एक फोन-पे अकाउंट का मोबाइल नंबर डाले जिस पर उन्होंने उससे 21220 रुपए ट्रांसफर करा लिए। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाडी ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला नूंह के गांव तिरवाड़ा निवासी मुनसाद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी यूपी के जिला फिरोजाबाद के मुरली नगर निवासी सुरेन्द्र यादव उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।