मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत दर्शन पर वाराणसी पहुंची हमीरपुर की 21 होनहार बेटियां

07:17 AM Aug 03, 2023 IST
सांसद भारत दर्शन योजना के तहत नयी दिल्ली पहुंची हमीरपुर की बेटियां भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मालती नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ।

कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 2 अगस्त
केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित सांसद भारत दर्शन 2.0 में 21 होनहार बेटियों का दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचा है। वन्दे भारत द्वारा दिल्ली से वाराणसी पहुंचने से पूर्व देर शाम बेटियों का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व उनकी पत्नी मलिका नड्डा ने अपने नयी दिल्ली स्थित आवास पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की इन बेटियों का अभिनंदन किया। सांसद भारत दर्शन के अंतर्गत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आई इन होनहार बेटियों से मिलने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आभार व्यक्त किया। नयी दिल्ली से ये बेटियां वन्दे भारत ट्रेन से काशी पहुंचीं। बेटियों को काशी भ्रमण पर ले जाया गया जहां शाम को वे गंगा घाट पर दिव्य गंगा आरती में शामिल हुईं। इसके पश्चात सभी 21 बेटियां रिवर क्रूज पर निकलीं जहां से उन्होंने वाराणसी के पौराणिक घाटों का विहंगम दृश्य देखा।
यात्रा के पहले दिन कल ये बेटियां दिल्ली पहुंची थी जहां उन्होंने आकाशवाणी भवन और संसद भवन का भ्रमण किया था। अनुराग ठाकुर ने इस दौरान बेटियों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मिलवाया।

Advertisement

Advertisement