मंदिरों में आया 21 लाख 96 हजार का चढ़ावा
पंचकूला, 10 अक्तूबर (हप्र)
अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवं श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में पूजा अर्चना को आ रही है। बुधवार को लगभग 16 हजार 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। नवरात्रों में व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।
श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवं चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 9 अक्तूबर को 21 लाख 96 हजार 894 रुपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 33 हजार 535 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 54 हजार 409 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए हैं। इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 8 हजार 950 हजार रुपए की राशि का चढ़ावा आया है।