मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चीन में आग लगने की दो दुर्घटनाओं में 21 की मौत

07:25 AM Jan 21, 2024 IST
Advertisement

बीजिंग, 20 जनवरी (एजेंसी)
चीन में आग लगने की दो घटनाओं में स्कूली छात्रों समेत 21 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना में हेनान प्रांत के यानशानपु गांव में शुक्रवार रात को यिंगकाई स्कूल में आग लगने से 13 छात्रों की मौत होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय दमकल विभाग को शुक्रवार रात लगभग 11 बजे स्कूल में आग लगने की सूचना मिली। बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात लगभग साढ़े 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया। सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने बताया कि आग लगने की घटना में घायल हुए एक व्यक्ति का अभी अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है। हेबेई प्रांत में एक सरकारी मीडिया संस्थान ‘जोंगलान न्यूज’ को एक शिक्षिका ने बताया कि मारे गए सभी बच्चे तीसरी कक्षा के छात्र थे। एक अन्य घटना में शनिवार सुबह पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत की चांगझोऊ सिटी में एक प्रोडक्शन वर्कशॉप में विस्फोट के बाद आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement