मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हवन, भंडारे के साथ 21 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ सम्पन्न

08:59 AM Apr 24, 2024 IST
भिवानी के हनुमान मंदिर में मंगलवार को कार्यक्रम में उपस्थित महंत चरणदास व अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 अप्रैल (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में जारी 21 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हवन एवं भंडारे के साथ समापन हुआ।
21 दिवसीय हवन के दौरान नागरिकों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, संस्कृति व स्वच्छता अपनाओ तथा भोजन व्यर्थ न करो सहित अन्य सामाजिक संदेश भी दिए गए। इस मौके पर मुख्य यजमान के तौर पर मनसुख गर्ग पहुंचे तथा बतौर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ पहुंचे। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी ने बताया कि 21 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं सामाजिक संदेश कार्यक्रमों के दौरान सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज
का रहा। इस मौके पर मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि हवन का उद्देश्य देवताओं को यज्ञदान के माध्यम से प्रसन्न करना होता है। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भंडारे में सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ भोज करते हैं जिससे भाईचारे को भी मजबूती मिलती है। इस अवसर पर ध्यानदास महाराज, जैन चौक पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार, अभिषेक सिंह, पवन सैनी, पार्षद कविता सैनी, अमित गोयल, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, शिवकुमार चित्रकार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement