मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र के 5 वार्डों से लड़ेंगे 21 प्रत्याशी चुनाव : डीसी

06:53 AM Jan 03, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 2 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद आज कुरुक्षेत्र जिले के 5 वार्डों से 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। एचएसजीपीसी का चुनाव 19 जनवरी को होगा। जिले की शाहबाद से गांव खरींडवा के सज्जन सिंह को चुनाव चिन्ह जीप आवंटित किया गया है। इसी तरह गांव नगला के सुखमीत सिंह को कुर्सी, गांव दामली के करतार सिंह को दीवार घड़ी, गांव नलवी के दीदार सिंह को उगता सूरज, गांव नलवी के बेअंत सिंह को छतरी, शाहबाद के मोहल्ला खतरवाड़ा से मनजीत सिंह को ढोलक का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इस वार्ड से गांव नगला के कुलवंत सिंह, गांव नगला की गुरजीत कौर, गांव खरींडवा के सज्जन सिंह, गांव लंडी से हरचरण सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि वार्ड 15 थानेसर से 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। अब इस वार्ड से आजाद उम्मीदवार हरमनप्रीत सिंह चुनाव लड़ेंगे। इस प्रत्याशी को जीप का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी प्रकार सिख समाज संस्था से भूपिन्द्र सिंह को उगता सूरज और आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कौर अजराना को छतरी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इस वार्ड से गुरदीप कौर, कमलजीत सिंह अजराना, रूपिन्द्र कौर ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। वार्ड 11 पिहोवा में गुरु अमरदास कालोनी निवासी सतपाल सिंह जत्थेदार को कुल्हाड़ी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इस वार्ड से जुरासी खुर्द निवासी हरजीत सिंह को उगता सूरज, गांव स्याणा खुर्द, शास्त्री कालोनी पिहोवा से कुलदीप सिंह मुल्तानी को साइकिल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इस वार्ड से गांव जुरासी खुर्द निवासी जसवंत सिंह, गांव स्याणा निवासी मनजीत कौर ने नामांकन पत्र वापस लिया है।

Advertisement

Advertisement