21 दिव्यांग पूर्व सैनिकों को भेंट किये ई-स्कूटर
05:05 AM Dec 01, 2024 IST
हिसार में भूतपूर्व सैनिकों की रैली में दिव्यांग भूतपूर्वक सैनिक को ई-स्कूट की चाबी भेंट करते सैन्य अधिकारी। -हप्र
हिसार, 30 नवंबर (हप्र)पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान के लिए हिसार के आर्मी कैंट में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। सप्त शक्ति कमान के अंतर्गत भारतीय सेना के डॉट आन टारगेट डिवीजन ने इसका आयोजन किया। रैली में हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जीद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा सहित 10 जिलों के भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन शामिल रहे। रैली के अलावा मौके पर चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया था। हिसार कैंट में तैनात कर्नल जयंत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 1500 भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने भाग लिया। इसमें लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ, सप्त शक्ति कमान, मेजर जनरल अमित तलवार, वीएसएम, जनरल आफिसर कमांडिंग डॉट आन टारगेट डिवीजन वरिष्ठ सैन्य अधिकारी रैली में शामिल हुए।
Advertisement
रैली का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए 44 वीर नारियों/वीर माताओं, 19 युद्ध घायल भूतपूर्व सैनिकों और 8 भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के समारोह के साथ हुआ। रैली के दौरान 21 दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को 21 ई-स्कूटर भी भेंट किए गए। इनमें से 11 भारतीय सेना भूतपूर्व सैनिक निदेशालय (डीआईएवी) के तत्वावधान में, 5 जिंदल ग्रुप द्वारा और 5 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए।
Advertisement
Advertisement