मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

21 कुंडीय यज्ञ में आहुति डालकर देश में शांति, तरक्की की कामना

04:54 AM Feb 03, 2025 IST
पिहोवा में रविवार को सरस्वती मंदिर में हवन में आहुति डालते श्रद्धालु। -निस

सुभाष पौलस्त्य/निस
पिहोवा, 2 फरवरी
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पवित्र सरस्वती तीर्थ के तट पर 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आहुति डाली। यज्ञ में पूर्ण आहुति डालकर देश के नागरिकों के लिए सुख-शांति की कामना की है। इस अवसर पर हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, उनकी पत्नी सरोज, एसडीएम अमन कुमार ने पवित्र सरस्वती तीर्थ की परिक्रमा की और मंदिर में मां सरस्वती की मूर्ति को स्थापित किया।
हवन के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने मां सरस्वती की प्रतिमा को उठाकर तीर्थ की परिक्रमा की। उनके साथ नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी भी मौजूद थे। धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों के अंतिम दिन सरस्वती तीर्थ के तट पर स्थित प्रत्येक गांव में बसंत पंचमी पर्व मनाया जा रहा है और सभी जगह पीले चावल व हलवा बनाकर लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। अब इस महोत्सव के साथ प्रदेश का हर व्यक्ति जुड़ने लगा है। इस अवसर पर युधिष्ठिर बहल, डाॅ. सतीश सैनी, गुरनाम मालिक,डाॅ. अवनीत वड़ैच, अरविंद कौशिक, विकल चौबे मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement