मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना में हुई 2082 क्विंटल बाजरे की खरीद

10:41 AM Oct 27, 2024 IST
कनीना मंडी में शनिवार को बाजरे की खरीद करते अधिकारी। -निस

कनीना (निस)

Advertisement

कनीना मंडी में शनिवार को 85 किसानों से 2082 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह तथा हैफेड के खरीद अधिकारी रिषी शर्मा ने बताया कि अब तक 263056 क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है जबकि 196094 क्विंटल बाजरे का उठान कर पलवल व जींद के गोदामों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को बाजरे की खरीद नहीं की जाएगी। ईधर खरीद ई-खरीद पोर्टल से गेट पास लेकर किसान कनीना-अटेली मार्ग स्थित कनीना की नयी आनाज आनाज मंडी चेलावास में पंहुच रहे हैं, जहां हैफेड की ओर से 2625 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरे की खरीद की जा रही है। किसानों के रबि फसल बिजाई में जुटने पर बाजरे की आवक कम होने लगी है। इस मौके पर मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार, राधेश्याम शर्मा, मनीष गुप्ता, अशोक कुमार, संदीप, बंटी, आदेश कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement