2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सभी लें संकल्प : श्याम सिंह राणा
करनाल, 26 जनवरी (हप्र)
करनाल पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व कृषि मंत्री करनाल में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और वीर शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया और कहा कि उनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्वाभिमान के मौके पर हम सभी देशवासी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वही भारत बन सके जिसके गौरव व वैभव की कहानियां सुनते आए हैं। उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता, अच्छा स्वास्थ्य व खुशहाली का भी संकल्प लेने का आह्वान किया।
्याम सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।
दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रथम
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रथम, विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं की टीम द्वितीय तथा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इन टीमों को मुख्य अतिथि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जिला प्रशासन की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही दूसरी और प्रकाश पब्लिक स्कूल, ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल तथा गुरुकुल नीलोखेड़ी के मलखंब बच्चों की टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला।