बद्दी की थाना गौशाला में 202 ने किया रक्तदान
बीबीएन, 18 मार्च (निस)
बद्दी की निकटवर्ती श्री राधे गौशाला थाना में नोबल चैरिटेबल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 25वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें करीब 202 लोगों ने रक्तदान किया। सोसायटी के प्रमुख गुरमेल चौधरी और उर्मिल चौधरी ने बताया कि शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. मनप्रीत के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया।
गुरमेल चौधरी ने सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का आभार जताते हुए बताया कि सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मनप्रीत ने रक्तदाताओं को रक्त के बारे में विस्तार से बताया और आवश्यक सलाह भी दी। शिविर में पूर्व विधायक परमजीत सिंह ने शिरकत करते हुए रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जिन्दल, पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, सुरेश कड़ियाला, गौसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलबीर सिंह, जिला परिषद सदस्य अमर संधू,नारायण दास, हंस राज चंदेल, भगवान सैनी, भाजपा दून मंडल के अध्यक्ष मान सिंह मेहता, मंडल उपाध्यक्ष तरसेम चौधरी, मंडल प्रवक्ता संदीप चौधरी, कृष्ण कसाना, मनोज राणा, सुमित शर्मा, लेख राम सहित कई उपस्थित रहे।