मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 201 लोगों ने किया रक्तदान

08:09 AM Sep 18, 2024 IST

बीबीएन (निस) : नोबल चैरिटी वैलफेयर सोसायटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को थाना गांव स्थित श्री राधे गौशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 201 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने किया। इसके पश्चात उन्होंने हवन में पूर्णाहुति डाली। उन्होंने आयोजकों की इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की और कहा कि क्षेत्र की अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी बढ़ चढ़ कर इस तरह शिविर लगाने चाहिए। शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक चंडीगढ़ की डॉ. रौली अग्रवाल की अगुवाई में उनकी 15 सदस्यीय टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, नगर परिषद बद्दी की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला चौधरी, समाजसेवी गुरमेल चौधरी, जिला परिषद सदस्य अमर चंद संधू, भाजपा के जिला सदस्य कृष्ण कौशल, समाजसेवी विधि चंद राणा, पूर्व प्रधान अशोक धर्मपुरी, गुरनाम सिंह, प्रेम चंद कौंड़ी, डॉ. करनैल सिंह, परमिंदर सिंह, खेम चंद, अंशुमन उप्पल, रंजीत,सौरव दीपक लबाना सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement