मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

2000 खेल नर्सरियां खोली : गौरव गौतम

08:13 AM Jul 09, 2025 IST
पंचकूला में आयोजित समारोह में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए।

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के मास्टर एथलीटों ने न सिर्फ स्वयं को स्वस्थ रखा, बल्कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर हरियाणा का गौरव भी बढ़ाया है। हमारे मास्टर एथलीट प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। वे मंगलवार को पंचकूला में हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित विश्व व नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों का पावर हाउस बन चुका है। युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश में 2000 खेल नर्सरियां खोली गई हैं, जिनमें 37 हजार से ज्यादा खिलाड़ी अभ्यास कर सफलता की नई गाथा लिख रहे हैं।

Advertisement

Advertisement