For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आपदा में केंद्र से मिले 2000 करोड़, सुक्खू सरकार ने खर्चा केवल 1820 करोड़ : रणधीर

07:54 AM May 02, 2024 IST
आपदा में केंद्र से मिले 2000 करोड़  सुक्खू सरकार ने खर्चा केवल 1820 करोड़   रणधीर
Advertisement

शिमला, 1 मई (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी विधायक एंव मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और सभी मंत्री अपनी पीठ थपथपाने से पीछे नहीं हटते, लेकिन सच्चाई यह है कि आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के माध्यम से प्रदेश की अलग-अलग किश्तों में 1782 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता की, प्रदेश सरकार ने हिमाचल की जनता से 252 करोड़ रूपये आपदा राहत कोष के नाम पर भी जमा किए, परन्तु अभी तक हिमाचल सरकार ने 1820 करोड़ रूपये ही खर्च किए है। ऐसे में केंद्र सरकार से आई राहत राशि और जनता से इकट्ठा किया गया धन भी पूरा खर्च नहीं कर पाई। रणधीर शर्मा आयज शिमला में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 7 लाख रूपये मकान बनाने की घोषणा करने वालों ने अभी तक जनता को 3 लाख रूपये ही दिए। जिन लोगों की पूरी जमीन बर्बाद हो गई उनको नई जमीन देने का वायदा करके भी अभी तक किसी को जमीन नहीं दी, किराये के मकान का किराया देने वालों के साथ वायदा करके किसी को किराया नहीं दिया जा रहा है और जो राहत राशि प्रभावितों को दी गई उसमें भी भाई-भतिजावाद और भ्र्ष्टाचार हो रहा है। रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा अपने इस कार्यकाल में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में शुरू किए गए विकास कार्यों और प्रोजेक्टों में रोड़ा अटकाने का काम किया जा रहा हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×