मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीआर योजना बोर्ड से 200 परियोजनाएं पूरी, विकास में तेजी

07:00 AM Feb 06, 2025 IST

चंडीगढ़, 5 फरवरी (ट्रिन्यू)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने हरियाणा उप-क्षेत्र में 223 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनकी कुल लागत 17,348 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में से 31 दिसंबर, 2024 तक 200 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आयोजित आठवीं स्टीयरिंग कमेटी बैठक में इन परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में मसौदा क्षेत्रीय योजना-2041, एनसीआर सीमा का पुनः परिसीमन, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों पर विचार किया गया।
बैठक में फरीदाबाद के लिए 2,650 करोड़ रुपये की जलापूर्ति परियोजना और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के संभावित वित्तपोषण पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग ने एनसीआर में ट्रॉमा सेंटरों के नेटवर्क का विस्तार, एम्बुलेंस सेवाओं को बढ़ाने और अस्पतालों में उपकरणों के उन्नयन का लक्ष्य रखा है। एनसीआरपीबी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, सड़क, मेट्रो और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में हरियाणा में सहायता कर रहा है।

Advertisement

Advertisement