मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

200 छात्राओं ने सुखना लेक तक किया मार्च

08:17 AM Mar 03, 2024 IST
चंडीगढ़ में शनिवार को मेयर कुलदीप कुमार ओपन हैंड मॉन्यूमेंट, कैपिटल कॉम्प्लेक्स से ‘एसडीजी5 इंस्पायर इंक्लूजन वूमेन राइट्स मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 मार्च (हप्र)
शहर में शनिवार को सुबह की रिमझिम बारिश के बीच मेयर कुलदीप कुमार ने ओपन हैंड मॉन्यूमेंट, कैपिटल कॉम्प्लेक्स से ‘एसडीजी5 इंस्पायर इंक्लूजन वूमेन राइट्स मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता की स्वयंसेवकों के अलावा जीजीडीएसडी कॉलेज, सेक्टर-32 और देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 की करीब 200 छात्राओं ने सुखना लेक तक मार्च किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा, चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के डिप्टी डॉयरेक्टर संदीप मित्तल और जितेंद्र दहिया और मनीमाजरा के समुदाय-आधारित संगठन ‘एफएसडब्ल्यू राइज’ की प्रभारी वितिका शामिल थे। प्रमोद शर्मा ने कहा कि युवसत्ता की ओर से एक सप्ताह का ‘इंस्पायर इंक्लूजन वीक’ मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शनिवार को महिला अधिकारों के लिए मार्च के साथ हुई और 7 मार्च को शहर की स्लम बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं/लड़कियों के लिए आयोजित ‘मिस चंडीगढ़ ब्यूटी कांटेस्ट’ के साथ संपन्न होगी। महिला अधिकारों के लिए और अधिक काम करने की प्रतिज्ञा के साथ मार्च समाप्त हुआ।

Advertisement

Advertisement