For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

8वीं पास श्रमिक के बैंक खाते में आए 200 करोड़ रुपये

07:10 AM Sep 07, 2023 IST
8वीं पास श्रमिक के बैंक खाते में आए 200 करोड़ रुपये
चरखी दादरी के गांव बेरला निवासी विक्रम के घर परिजन पैसों व पुलिस को लेकर चर्चा करते हुए। -निस
Advertisement

प्रदीप साहू/निस
चरखी दादरी, 6 सितंबर
आठवीं पास श्रमिक के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आ गए। उसे इसकी जानकारी उस समय मिली, जब यूपी पुलिस पूछताछ के लिए उसके घर पहुंची। उसका पूरा परिवार अचंभित है कि किसने व क्यों इतनी राशि डाली है। परिवार ने फ्राॅड का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। श्रमिक ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल खट्टर, डीजीपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों को ट्विट कर जानकारी दी। उसने आॅनलाइन एफआईआर दर्ज कर पुलिस अधिकारियों को मेल पर जानकारी भेजी है। जिला पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है।
बेरला गांव निवासी विक्रम 8वीं पास है और दो माह पहले नौकरी करने पटौदी क्षेत्र में गया था। वहां उसने एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में बतौर श्रमिक ज्वाइन किया। विक्रम के भाई प्रदीप के अनुसार खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वहां विक्रम ने करीब 17 दिन काम किया। यूपी पुलिस आने के बाद बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के अनुसार, जिस खाते में पैसे आए हैं वह यश बैंक का है और इस राशि को होल्ड किया गया है। खास बात ये है कि ये राशि डालने के लिए जितनी भी ट्रांजेक्शन हुई हैं उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं।,
यूपी पुलिस के जांच अधिकारी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि ज्वेलर्स को पैसे भेजने के मामले में जांच के लिए बेरला गांव में आए थे, लेकिन विक्रम के खाते के बारे में जानकारी नहीं दे सकते। इधर, बाढड़ा थाना प्रभारी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। डीएसपी अशोक कुमार ने मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement