For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

40 स्कूलों के 200 बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

08:30 AM Jul 13, 2024 IST
40 स्कूलों के 200 बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
Advertisement

पिहोवा, 12 जुलाई (निस)
शिक्षा विभाग व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भेरियां में खंड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 40 स्कूलों के 200 बच्चों ने भाग लिया। नोडल अधिकारी प्राचार्या नवदीप कौर, इवेंट इंचार्ज व खंड संयोजक कानूनी साक्षरता नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्किट कम्पीटिशन, डिबेट, कविता वाचन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा की टीम प्रथम रही। डॉक्यूमेंट्री कम्पटीशन में बाखली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्रवेश प्रथम रहा। प्रश्नोत्तरी में मूर्तजापुर के स्कूल की टीम प्रथम रही। भाषण प्रतियोगिता में एसआईएस अकादमी की विधि प्रथम रही। पावरप्वाइंट में सयोंसर स्कूल का आदित्य प्रथम रहा। ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा की अंजलि अव्वल रही। स्लोगन राइटिंग में कुलविंदर व निबंध लेखन में हुस्नप्रीत एसआईएस एकेडमी प्रथम रहे। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग ने सभी को शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×