200 बेड का बनेगा सिविल अस्पताल : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 11 जुलाई (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक सिविल अस्पताल अब 200 बेड की क्षमता का बनेगा। सरकार से हरी झंडी मिल गई है। आने वाले दिनों में यहां डॉक्टर समेत पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की भर्ती होगी। पूर्व मंत्री ग्रोवर बृहस्पतिवार को माल गोदाम रोड पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई पीएचसी के उद्घाटन मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। पीएचसी की सुविधा शुरू होने से इस इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उद्घाटन मौके पर पूर्व मेयर मनमोहन गोयल उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि रोहतक की जनता ने जब उन्हें 2014 में विधायक बनाया तो सिविल अस्पताल रोहतक में ब्लड बैंक, नवजात शिशुओं के लिए सघन वार्ड, वार्ड में किचन सुविधा, टेस्टिंग लैब का विस्तार करने और डॉक्टर की संख्या बढ़ाने जैसे अनेक जनहित के काम करवाने का मौका मिला था। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसकी बेड़ों की संख्या बढ़ाने की प्रपोजल लंबे समय से चल रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से विस्तृत जांच पड़ताल के बाद इसकी क्षमता 200 बेड की करने का फैसला लिया गया है। उम्मीद है, रोहतक जिले के लोगों को पूरा लाभ मिलेगा।