मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

200 एकड़ में गन्ना, गेहूं के फाने जले

04:12 AM Apr 23, 2025 IST
फतेहाबाद के गांवों में मंगलवार को लगी आग से उठतीं लपटें । -हप्र
फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हप्र)भूना क्षेत्र के गांव दहमान से सिवानी रोड पर मंगलवार दोपहर बाद गन्ने और गेहूं के खेतों में आग लग गई। इससे गांव दहमान और गोरखपुर का 200 एकड़ से अधिक एरिया प्रभावित हो गया। 25 से 30 एकड़ में गन्ने की फसल जल गई जबकि करीब 170 एकड़ में गेहूं की फसल के अवशेष फ़ाने जल गए। सूचना पाकर भारी संख्या में मौके पर किसान एकत्रित हो गए। ट्रैक्टरों की मदद से किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फतेहाबाद, जाखल, भूना व उकलाना से फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

Advertisement

दहमान गांव के सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने बताया कि आग लगने से सबसे अधिक गोरखपुर गांव के खेतों में नुकसान हुआ है। करीब 25 एकड़ से अधिक में गन्ने की फसल जल गई है। 15 एकड़ में गेहूं की फसल राख हो गई है। इसके अतिरिक्त 150 से 170 एकड़ में गेहूं के फसल अवशेष जल गए हैं। करीब 30 से अधिक किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

Advertisement
Advertisement