मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ‘हत्या के इरादे से’ शाही आवास विंडसर कैसल में अवैध तरीके से घुसने वाले 20 वर्षीय ब्रितानी सिख पर राजद्रोह के आरोप

06:11 PM Aug 03, 2022 IST

लंदन, 3 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शाही आवास विंडसर कैसल के मैदान में पिछले साल क्रिसमस में अवैध तरीके से घुसने वाले 20 वर्षीय एक ब्रितानी सिख पर मंगलवार को राजद्रोह के आरोप लगाए गए। साउथैम्टन निवासी जसवंत सिंह चैल को हत्या की धमकी देने और घातक हथियार रखने के मामले में आरोपी बनाया गया है। चैल स्वयं को एक ‘भारतीय सिख’ बताता है और उसका कहना है कि वह 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी की ‘हत्या’ करना चाहता था। वह इस समय पुलिस की हिरासत में है और उसे लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में 17 अगस्त को पेश किया जाएगा।

पुलिस बल ने बताया कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान की जांच के बाद जसवंत पर ये आरोप लगाए गए हैं। चैल के खिलाफ 1842 राजद्रोह कानून की धारा दो (महारानी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हथियार या कोई घातक वस्तु रखने या उससे निशाना लगाने) के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने कहा, ‘‘मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान की जांच के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ पिछले साल क्रिसमस पर विंडसर कैसल के मैदान में घुसने संबंधी घटना को लेकर आरोप तय किए गए हैं।’ चैल को शुरुआत में ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून’ के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसके पिता जसबीर चैल (58) ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि कैसल में अवैध तरीके से घुसने की घटना के बाद से उनके बेटे को मदद की आवश्यकता है। इस घटना के सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में नकाब पहना एक आदमी स्वयं को भारतीय सिख जसवंत सिंह चैल बता रहा है। वीडियो में वह यह कहता सुनाई दे रहा है कि वह 1919 में अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी की ‘‘हत्या” करना चाहता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इरादेएलिजाबेथघुसनेतरीके’द्वितीयब्रितानीमहारानीराजद्रोहवर्षीयविंडसरहत्या,