ऑटो में भर रखी थीं 20 सवारियां, कटा चालान
मोहाली, 22 जनवरी (हप्र)
खरड़ टोल प्लाजा के पास मोहाली पुलिस ने मंगलवार रात स्पेशल नाका लगाया हुआ था। देर रात सवा 2 बजे पुलिस ने नाकेबंदी दौरान एक ऑटो को रोका। जब पुलिस ने ऑटो में बैठी सवारियों की जांच की तो वह दंग रह गई। दरअसल, ऑटो में 20 सवारियां बिठाई हुई थीं। सवारियों को ऑटो में ठूस -ठूस कर भर रखा था, यहां तक की चार से पांच व्यक्ति ऑटो की पिछली तरफ पांव लटकाकर बैठे हुए थे।
पुलिस ने जब ऑटो चालक से लाइसेंस मांगा तो उसके पास लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने सवारियां नीचे उतारी और ऑटो चालक का चालान काट दिया। बताया जा रहा है कि ऑटो में जो सवारियां मौजूद थीं वह सभी शादी समारोह में वेटर का काम करते हैं और सभी काम से घर लौट रहे थे। दरअसल, मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने सभी एसएचओ को अपने-अपने एरिया में रात के समय स्पेशल नाके लगाने के निर्देश दिए हैं। यह नाके रात 11 से सुबह 4 बजे तक लगाए जाते हैं। खरड़ में टोल प्लाजा के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान रात करीब सवा 2 बजे पुलिस ने एक ऑटो को रोका।
ऑटो में दोनों तरफ पर्दे लगे हुए थे और कुछ सवारियां पीछे पांव लटकाकर बैठी थीं। पुलिस ने जब ऑटो की जांच की तो उसमें ठूसकर सवारियां बैठी हुई थीं। जब उन्हें बाहर निकालकर सवारियों की गिनती की तो उसमें से 20 सवारियां निकलीं। पुलिस ने उसका डेंजर ड्राइव, ओवरलोड और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने का चालान काट दिया।