नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगे, तीन गिरफ्तार
कैथल (हप्र)
नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगने वाले तीन लोगों को इकोनाॅमिक सैल ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। अदालत ने तीनों को 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। बरटा निवासी दिनेश पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उसके छोटे भाई को नौकरी लगना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत बरटा निवासी सेवा सिंह से हुई। सेवा सिंह ने बताया कि उसके हरियाणा कौशल रोजगार में निगम के अधिकारियों से जान पहचान है। वह उसे व उसके भाई को हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नौकरी दिलवा देगा। इस पर बाद में सेवा ने उसे विक्रम, संजीव, नैंसी, जसपाल और गुरमीत कुंडू से मिलाया। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग तिथियां में उससे 20 लाख की राशि ले ली और जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। बार-बार आश्वासन के बावजूद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपियों से अपने राशि वापस लेने की मांग की। इस पर आरोपियों ने राशि देने से इनकार कर दिया, जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच इकोनॉमिक सैल प्रभारी चंद्रभान की अगुवाई में एएसआई रणधीर की टीम द्वारा करते हुए आरोपी क्योड़क निवासी संजीव, सांघन निवासी जसपाल तथा जिला जींद के गांव झील निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया।