For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगे, तीन गिरफ्तार

07:57 AM Dec 29, 2024 IST
नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगे  तीन गिरफ्तार
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगने वाले तीन लोगों को इकोनाॅमिक सैल ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। अदालत ने तीनों को 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। बरटा निवासी दिनेश पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उसके छोटे भाई को नौकरी लगना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत बरटा निवासी सेवा सिंह से हुई। सेवा सिंह ने बताया कि उसके हरियाणा कौशल रोजगार में निगम के अधिकारियों से जान पहचान है। वह उसे व उसके भाई को हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नौकरी दिलवा देगा। इस पर बाद में सेवा ने उसे विक्रम, संजीव, नैंसी, जसपाल और गुरमीत कुंडू से मिलाया। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग तिथियां में उससे 20 लाख की राशि ले ली और जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। बार-बार आश्वासन के बावजूद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपियों से अपने राशि वापस लेने की मांग की। इस पर आरोपियों ने राशि देने से इनकार कर दिया, जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच इकोनॉमिक सैल प्रभारी चंद्रभान की अगुवाई में एएसआई रणधीर की टीम द्वारा करते हुए आरोपी क्योड़क निवासी संजीव, सांघन निवासी जसपाल तथा जिला जींद के गांव झील निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement