For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 20 लाख, केस दर्ज

10:23 AM Jun 16, 2024 IST
बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 20 लाख  केस दर्ज
Advertisement

कनीना, 15 जून (निस)
बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में मुंडिया खेड़ा निवासी संदीप ने पुलिस अधीक्षक नारनौल को दी शिकायत में कहा कि उसकी दोस्ती कनीना के वार्ड नंबर 5, मोहल्ला चिचानिया निवासी अजीत के साथ थी, जो प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता है। नवंबर 2021 में पीएनबी बैंक में चपरासी के पद पर नौकरी के ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे। अजीत ने कहा कि उसकी अच्छी पहचान है वह उसे बैंक में चपरासी लगवा देगा। उसके कहने पर संदीप व उसकी पत्नी पूनम के अलावा भाई पवन व रिश्तेदार सत्यप्रकाश, उसकी पत्नी सुनीता वासी नाहड़, जिला रेवाड़ी ने चपरासी पद के लिए आवेदन कर दिए। नौकरी का झांसा देकर उनसे 20 लाख रुपए नकद ले लिए। इस मामले की जांच 12 मार्च, 2024 को डीएसपी कनीना के बाद डीएसपी महेंद्रगढ़ से करवाई गई। डीएसपी मोहम्मद जमाल ने वादी-प्रतिवादी दोनों पक्षों को तलब कर उनके बयान कलमबद्ध किये गए। इसमें ऑनलाइन पेमेंट करने सहित लाखों रुपए की पेमेंट देना पाया गया। लगाए गए आरोपों में सच्चाई पाए जाने पर पुलिस ने डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अजीत वासी कनीना के खिलाफ धोखाधड़ी का केस छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement