मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया से 20 लाख नकद, 4 मोबाइल व कागजात बरामद

10:08 AM May 29, 2024 IST
गुरुग्राम पुलिस मंगलवार को बॉबी कटारिया को अदालत में पेश करने ले जाते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 28 मई (हप्र)
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी कर उन्हें साइबर ठगी के दलदल में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया पर पीड़ित दो युवाओं की शिकायत पर पुलिस ने मानव तस्करी का केस दर्ज किया है। आरोपी से 20 लाख रुपये, 4 मोबाइल व कुछ कागजात बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित ने बॉबी को 4 लाख रुपए दिए। पैसा लेने के बाद बॉबी ने उसे व उसके दोस्त को लाओस भेज दिया, जहां उसे बॉबी के बताये आदमी मिले। बताया जाता है कि इनमें एक पाकिस्तान और एक चीन का एजेंट था। आरोप है कि उन दोनों ने पासपोर्ट छीन लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी। उन लोगों ने कथित तौर पर उनसे साइबर ठगी का काम करवाया। दोनेां किसी तरह वहां से भाग कर भारतीय दूतावास की मदद से भारत पहुंचे।
बॉबी कटारिया पर गुरुग्राम के कई थानों में 7 केस पहले से दर्ज हैं। अब पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी बॉबी कटारिया से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Advertisement