For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गाजा में हवाई हमले में 20 की मौत

07:41 AM May 20, 2024 IST
गाजा में हवाई हमले में 20 की मौत
Advertisement

दीर अल-बलाह, 19 मई (एजेंसी)
इस्राइल द्वारा मध्य गाजा में किए गए एक और हवाई हमले में 20 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इस बीच हमास के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पर शासन (यानी शासन किसे करना चाहिए) को लेकर इस्राइल के नेताओं में मतभेद के सामने आने के बाद रविवार को पूरे उत्तर में लड़ाई भड़क गई। यह युद्ध फिलहाल आठवें महीने में प्रवेश कर चुका है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपने ही मंत्रिमंडल की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इस्राइल के तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने धमकी दी है कि युद्ध के बाद गाजा में एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशासन को समाहित करने वाली कोई नयी योजना आठ जून तक तैयार नहीं की गई तो वह सरकार छोड़ देंगे। भले ही युद्धोपरांत योजना की चर्चा जोरों पर हो, लेकिन हमास और गाजा के बीच जारी युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है। हाल के सप्ताह में हमास उत्तरी गाजा के उन हिस्सों में फिर से संगठित हो गया जिन पर युद्ध के शुरुआती दिनों में भारी बमबारी की गई थी।

अमेरिका के एनएसए और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने की चर्चा

दुबई : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलीवान ने रविवार तड़के सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर चर्चा की। सऊदी अरब ने इस चर्चा को दोनों देशों के बीच व्यापक सुरक्षा समझौते के ‘सेमी-फाइनल' संस्करण के रूप में वर्णित किया है। सऊदी अरब ने सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी' ने इसकी घोषणा की। इसके पहले हमास की ओर से पिछले वर्ष सात अक्तूबर को इस्राइल पर किए गए हमले के कारण रणनीतिक समझौता नहीं हो सका था। सुरक्षा समझौते पर खतरा मंडरा रहा था, जिसमें सऊदी अरब की ओर से 1948 में स्थापना के बाद से पहली बार इस्राइल को कूटनीतिक रूप से मान्यता दिया जाना शामिल था। बताया गया कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि एक विश्वसनीय तरीका खोजने के लिए फलस्तीनी मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच क्या काम किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×